अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर में से एक हैं

अभिजीत ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई बेहतरीन गाने गाए हैं

उनकी आवाज का जादू हर तरफ बिखरा है सभी सिंगर को बेहद पसंद करते हैं

अभिजीत पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूर हैं

लेकिन अचानक से सिंगर अब चर्चा में आ गए हैं

अभिजीत की चर्चा देश नहीं बल्कि विदेश में हो रही है

जी हां, सिंगर इस वक्त मिस्त्र में चर्चा का विषय बन गए हैं चलिए जानते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है

दरअसल, अभिजीत ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था

इस पोस्ट में उनकी फोटो और मिस्र के प्रेसिडेंट होसनी मुबारक का कोलाज बना हुआ था

इस फोटो के साथ लिखा हुआ था Wow मैं मिस्र में ट्रेंड कर रहा हूं

मिस्र के प्रेसिडेंट हूबहू अभिजीत की तरह लग रहे हैं

ऐसे में दोनों की सिमेलेरिटीज को देखते हुए वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं