शाहरुख के साथ वाले स्टार्स कहते थे उन्हें हकला, सिंगर अभिजीत ने खोला बड़ा राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य का आपसी रिश्ता काफी वक्त तक चर्च में रहा है

Image Source: Instagram

लेकिन पिछले 17 साल से उन्होंने किंग खान के लिए कोई गाना नहीं गाया है

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram

शाहरुख के कुछ आइकॉनिक गाने अभिजीत ने गाए हैं जैसे कि तुम्हें जो मैंने देखा, तौबा तुम्हारे ये इशारे

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिजीत ने शाहरुख से जुड़ी कई बातें की

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram

उन्होंने उस दौर को भी याद किया जब शाहरुख को लेकर उनसे क्या-क्या नहीं बोला जाता था

Image Source: Instagram

अभिजीत ने ये बताया कि शाहरुख के साथ काम करने वालों ने उन्हें स्टार नहीं माना वो उन्हें हकला कहा करते थे

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram

अभिजीत ने कहा कुछ स्टार्स ऐसे थे जो आकर मुझसे कहा करते थे कि हकले के लिए गा रहा है ना तू

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram

उहोंने आखिरी में कहा कि शाहरुख आकर कह सकते थे कि चल यार फिर हम साथ में काम करते हैं

Image Source: AbhijeetBhattacharya/Instagram