अवॉर्ड न मिलने पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को होती है जलन अभिजीत भटाचार्य 90 के दशक के जाने-माने सिंगर हैं अभिजीत ने कई फिल्मों में शानदार प्लेबैक सिंगिंग की है सिंगर के कई गाने आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं अब हाल ही में अभिजीत साहित्य आजतक कोलकाता 2024 के सेशन में शामिल हुए थे जहां सिंगर ने सितारों के बीच प्रोफेशनल जेलसी पर बात की अभिजीत ने कहा अगर मैं अवॉर्ड शो में बैठा हूं और नॉमिनेशन में भी नाम है लेकिन अगर अवॉर्ड मुझे नहीं मिला तो मैं बनावटी होकर खुश होकर नहीं दिखाउंगा आजकल लोग बहुत आर्टिफिशियल हैं लेकिन मैं वैसा नहीं हूं हम आर्टिस्ट के बीच हेल्दी कॉम्पटीशन होता है जो बहुत जरुरी है वरना कोई परीक्षा में पास नहीं होगा