ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी और उन्हें साथ में रहते 17 साल हो गए हैं सोशल मीडिया पर अक्सर ऐश्वर्या या अभिषेक एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को दिखाते रहते हैं ऐश्वर्या को देखते ही अभिषेक बच्चन को प्यार हो गया था और इस बात का खुलासा अभिषेक ने एक इवेंट में किया था साल 2018 में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में अभिषेक ने ऐश्वर्या से अपने प्यार को लेकर कुछ बातें की थीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मैंने अपनी शुरुआती फिल्मों में ऐश्वर्या के साथ काम किया हमने सबसे पहले साथ में काम फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में किया था. हम अच्छे दोस्त थे. हम साथ में एक और फिल्म कुछ ना कहो करने वाले थे हमारे बीच हमेशा से अच्छी दोस्ती रही और समय के साथ-साथ वो दोस्ती प्यार में बदलती गई अभिषेक ने आगे बताया कि साल 2006 में आई फिल्म उमराव जान के समय वो ऐश्वर्या राय से प्यार करने लगे थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उसी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या को प्रपोज किया और उन्होंने अगले साल यानी 2007 में शादी कर ली अब अभिषेक और ऐश्वर्या की एक प्यारी सी बेटी आराध्या है