कभी डिप्रेशन से जूझ रहे थे स्त्री 2 के 'जना', फिर य़ूं बदली किस्मत स्त्री 2 और वेदा़ में किए गए प्रदर्शन के लिए अभिषेक बनर्जी को खूब पसंद किया जा रहा है अभिषेक बनर्जी ने 2006 में फिल्म रंग दे बसंती मे एक छोटे से रोल से करियर शुरू किया था अभिषेक बनर्जी को बड़ा ब्रेक 2018 में मिला जब उन्होंने स्त्री में जना की भूमिका निभाई लेकिन अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि इसी फिल्म की वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे न्यूज 18 से बात करते हुए अभिषेक ने कहा जना का रोल करने के बाद मुझे सभी ऐसे सिली किरदार मिलने लगे हर कोई चाहता था कि मैं रंगीन चमकीले कपड़े पहनूं और एक खास अंदाज में बोलूं कोविड के दौरान मैं डिप्रेशन में था मैंने सोचा यार अब कोई मेरे लिए कुछ और सोचने वाला नहीं है लेकिन पाताल लोक में सीरियल किलर हथौड़ा त्यागी के किरदार ने अभिषेक की जिंदगी बदल दी स्त्री 2 में अभिषेक ने फिर जना की भूमिका दोहराई है