आजाद के प्रमोशन इवेंट में ऑफ शोल्डर कॉर्सेट पहन बला की खूबसूरत लगीं राशा थडानी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में नजर आए इस इवेंट में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी शामिल हुईं वही प्रमोशन इवेंट में अभिषेक कपूर को भी देखा गया इवेंट का आयोजन सन एंड सैंड होटल में किया गया जहां आजाद की कास्ट को एक साथ स्पॉट किया गया राशा थडानी ने इवेंट में ब्लू कलर प्रिंटेडऑफ शोल्डर टॉप पहना था मैचिंग कपड़ों में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं राशा ने अपने बालों को हाफ पोनीटेल से स्टाइल किया हुआ था अमन देवगन ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ जीन्स में दिखे उनकी स्वेटशर्ट पर अनसूटेबल बॉय लिखा हुआ था अभिषेक कपूर ने आल ब्लैक आउट कैरी किया हुआ था