दिवाली पार्टी में विजय संग तमन्ना ने हाथ थामे ली एंट्री, साड़ी में नताशा लगीं बेहद हसीन पार्टी में तमन्ना ने बॉयफ्रेंड विजय का हाथ थामे एंट्री ली पिंक लहंगे में तमन्ना काफी खूबसूरत लग रही थीं ऋचा चड्ढा पति अली फजल के साथ पार्टी में नजर आईं लाल साड़ी में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग नताशा स्टेनकोविक भी दिखीं दिवाली पार्टी में नीतू कपूर भी बेहद स्टनिंग लगीं अनिल कपूर इस व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे इन्फ्लुएंसर कोमल पांडेय बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ बतरा संग पार्टी में नजर आईं पार्टी में करण जौहर भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए शरवरी भी लहंगे में काफी सुन्दर लग रही थीं