जिम सर्भ का एक बयान सुर्खियों में है

कई नेटिजंस मान रहे हैं कि एक्टर ने ‘पद्मावत’ के कोस्टार रणवीर सिंह पर तंज कसा है

कुछ समय पहले जिम का एक वीडियो सामने आया था

जिसमें वो उन एक्टर पर तंज कसते नजर आए थे

जिन्होंने फिल्मों में किरदार निभाने के चलते मेंटल थेरेपी की बात को माना था

जिम के इस बयान के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं

ट्रोल होने बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है

जिसमें एक्टर अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं

जिम ने लिखा मुझे इसकी सफाई देना बेतुका लगता है मैंने जो कुछ भी कहा है उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है

जिम ने बोला जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मेड इन हेवन सीजन 2 के प्रमोशन के वक्त का है