जवान बेटे को अर्थी देते हुए टूट गए थे कबीर बेदी कबीर के बेटे सिद्धार्थ ने 26 साल की उम्र में सुसाइड किया था यह घटना उनके दिल में एक नासूर की तरह बस गई कबीर ने The Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में अपनी आपबीती का खुलासा किया था कबीर का कहना था कि मुझे पता था मेरा बेटा सुसाइड करने वाला है कबीर ने बताया मेरे बेटे ने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी से ऑनर्स किया था इसके बाद वो मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए नॉर्थ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी चला गया था पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन के कारण सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गया था एक्टर ने बताया सुसाइड के वक्त एक लेटर छोड़ा था जिसमें लिखा था कि मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं एक्टर ने कहा मेरी लाख कोशिशों के बाद भी वह अपने बेटे को नहीं बचा पाए