फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर्स जिन्होंने एक या दो नहीं, तीन तीन, चार चार शादियां कीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: official_abukhan_100k/duttsanjay

कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने शादी नहीं की है लेकिन कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने कई बार शादी की

Image Source: ikabirbedi/koimoi

अगर किशोर कुमार की बात करें तो उन्होंने ने चार शादी की थी

Image Source: kishorekumaroffical

उन्होंने पहली शादी 21 साल के उम्र में ही कर ली थी

Image Source: kishorekumaroffical

चौथी शादी किशोर कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर से 1980 में की

Image Source: kishorekumaroffical

इस लिस्ट में संजय दत्त भी शामिल हैं मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं

Image Source: duttsanjay

कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में चौथी शादी की, वो भी अपने से 30 साल छोटी लड़की परवीन दुसांज से

Image Source: official_abukhan_100k

करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बासु से तीसरी शादी की है

Image Source: koimoi

इस लिस्ट में कुछ एक्ट्रेस भी शामिल हैं जैसे कि नीलिमा अजीम ने तीन शादियां की हैं

Image Source: voompla

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक्ट्रेस विद्या बालन से तीसरी शादी की है

Image Source: e24official