इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बात, BB14 में किया प्रपोज, जाने दिशा-राहुल की लव स्टोरी दिशा और राहुल की लव स्टोरी की शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी दिशा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इंस्टाग्राम पर राहुल का एक म्यूजिक वीडियो देख वह इंप्रेस हो गई थीं दिशा और राहुल की पहली मुकालात दिल्ली में हुई थी इसी दौरान दोनों के अफेयर्स के रुमर्स उड़ने शुरू हो गए थे दिशा के 26वें जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें बिग बॉस 14 के घर के अंदर से प्रपोज करने का फैसला किया था दिशा ने कॉल पर उनके प्रस्ताव का जवाब दिया लेकिन उनके माइंड में कुछ स्पेशल था वैलेंटाइन्स डे पर दिशा ने राहुल को एक रोमांटिक सरप्राइज देने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करने का फैसला किया था आपको बता दे दिशा और राहुल के शादी को 3 साल हो गए है आज कपल अपनी Marriage Anniversary सेलिब्रेट कर रहा है