हेजल कीच ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं एक्ट्रेस ने साल 2016 में इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की थी हेजल कीच आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है आइए इसी खास मौके पर जानते हैं कि कितनी पढ़ी लिखी है हेजल अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई लंदन के रेडब्रिज में स्थित बील हाई स्कूल से पूरी की एक्ट्रेस ने छोटी उम्र से ही इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न गानों पर डांस सीखना शुरू कर दिया था अभिनेत्री अपने स्कूल में डांस के साथ- साथ सिंगिंग और एक्टिंग भी किया करती थी एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म बिल्ला से की थी लेकिन उन्हें इस फिल्म से पहचान नहीं मिली अभिनेत्री को पहचान हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड से मिली थी हेजल कीच बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई थीं