रॉयल फैमिली से है इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स का नाता फिल्म इंड्रस्टी के कुछ ऐसे सितारें है जिनका रॉयल फैमिली के साथ सीधा रिश्ता है बिब्बोजान यानी की अदिति राव हैदराबाद के शाही खानदान की परपोती हैं भाग्यश्री भी महाराष्ट्र के अमीर घराने की सदस्य मानी जाती हैं डायरेक्टर किरण राव भी रॉयल फैमिली वानापर्थी परिवार से है और अदिति कजिन भी हैं इरफान खान की मां रॉयल टोंक हकीन परिवार का एक अहम हिस्सा थी सोनल चौहान भी बड़े राजपुर घराने का हिस्सा हैं 90 के दशक की प्रसिद्ध एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी जूनागढ़ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी मनीषा कोइराला के पिता नेपाल भी एक अमीर घराने का हिस्सा है सैफ अली खान भी पटौदी फैमिली से हैं