आदित्य चोपड़ा आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं

आदित्य ने 18 साल की उम्र में अपने पिता यश चोपड़ा के असिस्टेंट के रुप में काम करना शुरू कर दिया था

आदित्य ने पिता के साथ मिलकर फिल्म चांदनी और आइना में काम किया है

इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से की

पहली फिल्म से ही आदित्य चोपड़ा ने सिनेमा जगत में तूफान ला दिया

आदित्य चोपड़ा ने वीर-जारा,बंटी और बबली,बैंड बाजा बारात, और जब तक है जान जैसी कई रोमांटिक सुपरहिट फिल्में दीं

आदित्य चोपड़ा टाइगर,पठान,वॉर, मर्दानी 2 जैसी कई एक्शन फिल्में भी दे चुके हैं

आदित्य चोपड़ा ने दो शादी की है आदित्य की पहली शादी साल 2001 में पायल खन्ना से हुई थी

शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया

आदित्य ने लंबे समय तक रानी मुखर्जी को डेट करने के बाद गुपचुप तरीके से शादी रचाई