आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स और प्रोड्यूएर्स में आते हैं यूं तो आदित्य पर्सनल लाइफ को कैमरे से दूर ही रखते हैं लेकिन रानी संग उनकी लव स्टोरी खूब कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी रेस्टॉरेंट में पहली मुलाकात में ही रानी को आदित्य दिल दे बैठे थे दोनों वीर जारा फिल्म से एक दूसरे के करीब आए और डेट करना शुरू किया काफी टाइम अपने रिश्ते को छुपाने के बाद दोनों ने 2014 में शादी का फैसला लिया और फिर इटली में गुपचुप शादी भी रचाई 9 दिसंबर 2015 में कपल ने अपनी बेटी अदिरा को जन्म दिया बेटी का नाम अदिरा आदित्य और रानी के नाम को मिलकर रखा गया है आदित्य और रानी अपनी बेटी को भी लाइमलाइट से दूर रखते हैं