कंगना ने इस फिल्म में आदित्य पंचोली की बेटी को किया था रिप्लेस, जरीना वहाब का खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kanganaranaut @iamzarinawahab

सना पंचोली साल 2005 में फिल्म शाकालाका बूम बूम से एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं

Image Source: @iamzarinawahab

लेकिन कंगना रनौत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था

Image Source: @kanganaranaut

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का कथित तौर पर अफेयर चल रहा था

Image Source: @kanganaranaut

अब जरीना वहाब ने लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में फिल्म से बेटी को रिप्लेस किए जाने के बारे में बात की

Image Source: @iamzarinawahab

जरीना बोलीं उसे एक्टिंग नहीं करनी थी उसे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था

Image Source: @iamzarinawahab

लेकिन जैसा होता है ना कि आप परिवार में मजबूर करते हैं और बोलते हैं कि कर लो बेटा

Image Source: @iamzarinawahab

पर उसने कहा कि नहीं मम्मा मुझे नहीं करना

Image Source: @iamzarinawahab

जरीना वहाब ने आगे बताया पहली बात तो ये कि वो स्लीवलेस टॉप और छोटे कपड़े नहीं पहनती

Image Source: @iamzarinawahab

उसे तब लो नेक वाला कुछ पहनने को दिया गया था तो वह भागते हुए वापस आई

Image Source: @iamzarinawahab

वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकली, फिर उन्होंने फिल्म में किसी और को ले लिया

Image Source: @iamzarinawahab