कपूर खानदान के सिर्फ इस एक्टर ने पूरी की है अपनी ग्रेजुएशन पूरे कपूर खानदान में से आदित्य राज कपूर ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है उन्होंने फिलॉसफी में इग्नू से गेजुएशन किया है फिर उन्होंने कॉलेज में पढ़ना भी शुरू कर दिया था ई टाइम्स कि एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपना फर्स्ट लेक्चर सिंथेसिस ऑफ ईस्टर्न और वेस्टर्न एथिक्स में लिया था आदित्य का फिल्मों में करियर कुछ खास चल नहीं पाया था उन्होंने स्कूल खत्म होने के बाद दो फिल्मों में काम किया था एक थी सत्यम शिवम सुंदरम और दूसरी धरम करम फिर उन्होंने फिल्म इंड्रस्टी से दूरी बना ली थी 2010 में उन्होंने कमबैक किया था और चेज मूवी में दिखाई दिए थे