भस्म आरती में शामिल हुए दिलजीत दोसांझ, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा दिलजीत दोसांझ भस्म आरती में पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाकालेश्वर से आशीर्वाद लिया सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र आरती में दिलजीत ने हिस्सा लिया था उन्होंने आरती के दौरान सफेद पगड़ी के साथ तिलक लगाया हुआ था भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने कहा इनसे ऊपर क्या हो सकता है, सब वही हैं ओम नम: शिवाय भस्म आरती खत्म होते ही लाखों श्रद्धालु दिलजीत से मिलने मंदिर पहुंच गए थे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से दिलजीत को तुरंत ले जाया गया था दिलजीत के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया था इंदौर दौरे के दौरान दिलजीत ने यहां के मशहूर 56 दुकान पर पोहे का भी आनंद लिया था अब बचे हुए शहरों में जाकर वह अपने कॉन्सर्ट को परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे