तलाक के बाद भी आमिर और किरण का है इतना मजबूत रिश्ता एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने बताया की वो आज भी आमिर के परिवार को अपना मानती हैं किरण ने कहा हम अपने रिश्ते में ऐसे पड़ाव पर पहुच गए थे जहां हम तलाक के लिए तैयार थे उन्होंने कहा काफी लंबे समय तक हमने अपनी शादी को अच्छे से निभाया था किरण ने कहा जब तलाक लेने का फैसला लिया तो हम दोनों ने इसे बहुत मैच्योरली हैंडल किया था उन्होंने कहा हमारा कभी भी झगड़ा नहीं होता था, बस छोटी मोटी बहस हो जाती थी किरण ने कहा इसे हम आसानी से सुलझा भी लेते थे उन्होंने कहा ये तो वैसी बहस होती थी जब हम अपने माता - पिता से किसी बात को लेकर सहमत नहीं होते थे किरण ने कहा हम शादी में नहीं रहना चाहते थे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की हम प्यार नहीं करते थे किरण ने कहा आमिर मेरे दोस्त हैं और एक बहुत अच्छे टीचर , जो हर वक्त मुझे सपोर्ट करते है किरण ने कहा आज भी मैं उनकी मां को अपनी सांस मानती हूं