हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं से कहर ढाया हालांकि इस साल फ्रेंच रिवेरिया में अदाकारा ने चोटिल हाथ से भारत का प्रतिनिधित्व किया अब एक्ट्रेस कान्स में अपना जलवा बिखेर बेटी को लेकर भारत लौट चुकी हैं हाल ही में मां–बेटी की इस जोड़ी को एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया दोनों मां–बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं इस दौरान आराध्या बच्चन ने पैपराजी की तरफ हंस कर रिएक्ट किया साथ ही उनका हर पल अपनी चोटिल मां का साथ देना सबको बहुत पसंद आ रहा है एक्ट्रेस और उनकी बेटी ने पैपराजी को हंस कर पोज भी दिए आराध्या बच्चन के इस सादगी भरे अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ऐश्वर्या राय के कलाई की सर्जरी होगी