ऐश्वर्या राय बच्चन का 2022 का ये कान्स आउटफिट ऑडियंस ने पसंद नहीं किया कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका पादुकोण को इस ड्रेस के लिए बहुत ट्रोल किया गया इस हॉलीवुड स्टार को अपने नेकलेस के वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ा इस हसीना ने एल्यूमीनियम फॉयल की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिना लेलिना के इस ड्रेस और हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींचा हॉलीवुड सेलिब्रिटी का ये लुक बेहद हैरान करने वाला था ड्रेस के साथ–साथ इस हसीना के सिर का ताज भी बहुत अजीब था स्पैनिश एक्ट्रेस विक्टोरिया अब्रिल 2017 में इस अजीब हेडवियर के कारण ट्रोल हुईं 2013 में डिजाइनर लारिसा कट्स गोल्डन बिस्किट ट्रे की ड्रेस पहने कान्स में नजर आईं रोम की एक्ट्रेस रोना हार्टनर का लुक और ये पोज काफी फनी लग रहा है