ऐश्वर्या राय हमेशा क्यों पहनती हैं वी शेप रिंग, ये है खास वजह ऐश्वर्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं हालांकि मुद्दा जो भी हो ऐश्वर्या ने चुप्पी साध रखी है फिलहाल ऐश्वर्या की उस अंगूठी की चर्चा है जो वो शादी के बाद हमेशा पहनती हैं दरअसल ऐश्वर्या को अक्सर वी-आकार की अंगूठी पहने हुए देखा जाता है इस वी-आकार अंगूठी को वडुंगिला या वेंकी कहा जाता है ये एक प्रकार की पारंपरिक अंगूठी मानी जाती है कर्नाटक की शादीशुदा महिलाएं खासकर तुलु में पहनी जाने वाली ये एक पारंपरिक जूलरी है इस अंगूठी को सौभाग्य, भाग्य, स्वास्थ्य और सफलता का प्रतीक माना जाता है वहीं ये नाग देवता की पूजा करने वाले वंश को भी रिप्रजेंट करता है