प्रेग्नेंसी के बाद ऐश्वर्या राय ने क्यों नहीं किया वजन कम? बताई वजह ऐश्वर्या राय प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं ऐश्वर्या ने 2011 में बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था लेकिन उनकी डिलीवरी के बाद के बढ़ते वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया हालांकि, ऐश्वर्या ने इस पर करारा जवाब देकर लोगों की बोलती बंद कर दी एक्ट्रेस ने कहा था कि ये ऐसा कुछ नहीं है जिसे मुझे चर्चा करने की जरूरत है मेरे लिए यह सामान्य था, ये मेरे शरीर की स्वाभाविक स्थिति थी चाहे वजन बढ़ा हो या पानी का रिटेंशन हो या जो भी इसके साथ आता है मैं अपने शरीर में काफी सहज थी, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा अगर लोगों को इससे परेशानी हुई तो वो उनकी दिक्कत है