इंटीमेट सीन्स हटवाने वाली ऐश्वर्या ने धूम 2 में क्यों किया लिपलॉक?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

ऐश्वर्या ने ऐ दिल हैं मुश्किल और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में किसिंग सीन दे चुकी हैं

Image Source: Youtube

लेकिन इस बात पर उन्होंने न तो ऐतराज जताया था और न ही खुलकर वेलकम किया था

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म में अपने इंटीमेट सीन के बारे में बातचीत की थी

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

उनका कहना है की बिना कॉन्टैक्ट के भी इंटीमेसी दिखाई जा सकती हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

उन्होंने कहा कि बोल्ड दिखने का मतलब कपड़े उतारना नहीं होता है

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

उन्होंने कहा कि मैंने खुद से वादा किया था कि कोई भी मेरा भविष्य का निर्णय नहीं ले सकता हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

ब्राइड एंड प्रेजुडिस फिल्म की स्क्रिप्ट में एक किस सीन था लेकिन वो जरूरी नहीं था

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

उन्होंने डायरेक्टर को भी सुझाव दिया था की ये सीन फिल्म में जरुर नहीं हैं और न ही इसे मिस किया जा सकता हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वह बिना कॉन्टैक्ट के इंटीमेसी के सीन करने के लिए तैयार थी

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

उन्हें पता था की फिल्म बनने के बाद उनके किस की कितनी चर्चा होते हैं

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

धूम 2 आते आते किसिंग सीन काफी आम बात हो गई थी और बदलते समय के साथ उसी तरह शूट किया गया था

Image Source: IMDB

जब ऐश्वर्या ने धूम 2 में किस किया था तो उसे रोमांटिक सीन में डायलॉग भी डाला गया था

Image Source: IMDB