अनंत-राधिका की शादी में जया बच्चन को छोड़ रेखा से गले मिलती दिखीं ऐश्वर्या अनंत-राधिका की शादी में ऐश्वर्या, बच्चन परिवार के साथ नहीं आईं जया और अमिताभ बच्चों संग साथ शादी में आए लेकिन ऐश्वर्या बाद में बेटी आराध्या संग एंटर हुईं एंटर होने से पहले ऐश्वर्या रेखा से भी मिलती नजर आईं रेखा और ऐश्वर्या ने गले मिला और बातें की ऐसे में लोग ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने का अंदाजा लगा रहे हैं फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अब ऐश्वर्या बेटी संग अलग रहने लगी हैं और रेखा संग उनकी दोस्ती को देख भी फैंस काफी शॉक हुए हैं वहीं इसी बीच बच्चन फैमिली को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है