ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद, श्वेता बच्चन संग कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shrimarai

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं हैं

Image Source: @shrimarai

श्रीमा ने कुछ टाइम पहले बर्थडे पर एक फ्लावर बुके की फोटो शेयर की थी

Image Source: @shrimarai

उन्होंने उस फ्लावर बुके के लिए श्वेता बच्चन और निखिल नंदा को थैंक्स भी कहा था

Image Source: @shrimarai

उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई

Image Source: @shrimarai

कहा जाने लगा कि श्रीमा ऐश से जलती हैं, और उनके नाम का फायदा उठाती हैं

Image Source: @aishwaryaraibachchan_arb

जिसपर श्रीमा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट डालकर चुप्पी तोड़ी है

Image Source: @shrimarai

उन्होंने कहा कि उनका बर्थडे 21 नवंबर को था और जिसने उन्हें फूल भेजे उन्होंने सबका शुक्रिया किया

Image Source: @shrimarai

ब्लॉगर बनने से पहले उन्होंने कहा वे एक बैंकर थीं और मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी थीं

Image Source: @shrimarai

उन्होंने कभी किसी का नाम इस्तेमाल कर के कोई बिजनेस नहीं चालू किया है

Image Source: @shrimarai

और इस बात पर उनके पति, सास और पेरेंट्स भी कन्फर्मेशन दे सकते हैं

Image Source: @shrimarai

उन्होंने कहा क्योंकि वे एक मां हैं, तो चीजें क्लियर करना जरूरी है

Image Source: @shrimarai