इस हसीना के लिए जब 16 किलो का पार्सल बन गया था मुसीबत 2006 में मुंबई के पोस्ट ऑफिस में ऐश्वर्या के नाम से एक पार्सल आया था उस पार्सल पर ऐश्वर्या राय का एड्रेस भी लिखा हुआ था कस्टम वालों ने शक के आधार पर उस पार्सल को खोलना चाहा इसके लिए कस्टम वालों ने ऐश्वर्या को लेटर लिखकर बुलावा भेजा उस वक्त ऐश्वर्या राय जयपुर में अपनी फिल्म जोधा अकबर की शूटिंग कर रही थीं पार्सल को खोलने के बाद कस्टम विभाग वालों ने ऐश्वर्या के नाम नोटिस भेजा ऐश्वर्या के वकील ने कस्टम वालों को बताया कि पार्सल भेजने वाले को वो जानती ही नहीं जयपुर से आने के बाद ऐश्वर्या कस्टम विभाग वालों से मिलीं ऐश्वर्या ने कहा वो अवॉर्ड शो के लिए नीदरलैंड गई थीं लेकिन पार्सल भेजने वाले को नहीं जानतीं