सलमान को लेकर ऐश्वर्या ने जब कह दी थी ये बड़ी बात एक वक्त था जब ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को डेट किया था 2002 में ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हो गया था 1999 में ऐश्वर्या ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात की थी ऐश्वर्या ने बताया था कि आखिर क्यों सलमान संग उनकी पटती है ऐश्वर्या ने कहा कि सलमान एकदम बेबी जैसे हैं, हम सेट पर झगड़ते रहते थे अगर सलमान एटिड्यूड देते हैं तो मैं उन्हें भर-भर के एटिड्यूट देती हूं सलमान बेहद ही कूल हैं और मैं उनकी अच्छी दोस्त हूं एक बार ऐश्वर्या ने सलमान को सेक्सी कहा था डीएनए के अनुसार सलमान से ऐश्वर्या बेहद प्यार करती थीं ऐसे में उन्होंने गुस्से में अपने पैरेंट्स का घर तक छोड़ दिया था