खूबसूरत नीली आंखों की मल्लिका ऐश्वर्या राय आज भी अपने फैंस के दिल में रहती हैं
उन्होंने धूम 2, देवदास, गुरु, जोधा अकबर और सरबजीत जैसी कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया है
कम शब्दों के जरिए दिल की बात कहने वाली अभिनेत्री ने एकबार एक पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी
इन दिनों फ्रेंच मीडिया के साथ उनका एक पुराना इंटरव्यू ट्रेंड में है, जिसमें ऐक्ट्रेस ने भारतीय फिल्मों में इंटीमेट सीन को दिखाने को लेकर सवालों के जवाब दिए है
एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से पूछा था कि वो फिल्मों के लिए कपड़े उतारने या इंटीमेट सीन के लिए कंफर्टेबल क्यों नहीं हैं
ऐश्वर्या इस पर भड़क गईं और कहा- न तो कभी मैंने पर्दे पर इंटीमेसी एक्सप्लोर की है और न ही मुझे ऐसा करने में किसी तरह की दिलचस्पी है
ऐश्वर्या के ऐसे जवाब के बाद भी रिपोर्ट र ने उनसे इस बारे में विस्तार से बात करनी चाही
तब ऐश्वर्या राय ने कहा- मुझे ऐसा लग रहा कि मैं किसी गायनोकोलॉजिस्ट से बात कर रही हूं
ऐश्वर्या ने कहा था- तुम जर्नलिस्ट हो भाई वही रहो
ऐश्वर्या के इस अंदाज ने पत्रकार का मुंह बंद कर दिया था