अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं बेटी निसा और बेटा युग बच्चों की परवरिश का सारा श्रेय अजय अपनी पत्नी काजोल को देते हैं काजोल भी इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि अजय अपनी बेटी निसा को लेकर काफी पोजेसिव हैं हर पिता की तरह अजय अपनी बेटी के काफी करीब हैं अजय देवगन का कहना है बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव तो होना है लेकिन उनके साथ दोस्ती करने की भी जरूरत है अजय देवगन का मानना है बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ अनुशासन में रहना सिखाना भी महत्वपूर्ण है अजय देवगन कहते है आज के समय में बच्चों के साथ सख्ती से पेश आने का समय नहीं है अजय ने कहा कि उनके बच्चे भी गलती करते हैं या किसी बात पर असहमति हो जाती है लेकिन वो अपने बच्चों से हर मुद्दे पर बात करते हैं दोनों चाहते हैं कि उनके बच्चे जमीन से जुड़े रहें