स्टार्स से ज्यादा चर्चा में ये घोड़ा, अजय देवगन ने बेटे से मिलवाया, राशा ने किया किस 17 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म आजाद का ट्रेलर आ गया है इसका ट्रेलर लॉन्च 6 जनवरी को हुआ जिसके लिए एक इवेंट भी रखा गया फिल्म आजाद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक घोड़े ने सबका ध्यान आकर्षित किया ये घोड़ा कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि फिल्म का सूत्रधार है फिल्म में इस घोड़े का नाम ही आजाद है और इसी के ईर्द-गिर्द फिल्म चलती है ट्रेलर में आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा इसलिए इस इवेंट पर ये छा गया फिल्म आजाद को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म में अजय देवगन डायना पेंटी अमान देवगन और राशा थडानी हैं इस फिल्म से राशा थडानी और अमान देवगन ने डेब्यू किया है राशा रवीना टंडन की बेटी हैं और अमान अजय देवगन के भांजे हैं