शाहरुख खान ने बॉलीवुड में साल 1992 में डेब्यू किया था किंग खान ने फिल्म दीवाना से डेब्यू किया वहीं अजय देवगन ने एक साल पहले यानी 1991 में इंडस्ट्री में कदम रखा अजय की डेब्यू फिल्म का नाम फूल और कांटे था दोनों ही अभिनेताओं की फिल्मों को काफी पसंद किया गया लेकिन इन सितारों के फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली ये मूवीज पहले किसी और के हाथ लगी थीं दरअसल इन फिल्मों के लिए दोनों ही एक्टर्स मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे ये मूवीज पहले एक्टर अविनाश वाधवन को ऑफर की गईं अविनाश के पास फूल और कांटे के लिए वक्त और उत्साह दोनों ही नहीं थे डेट्स न मिलने और स्टोरी पसंद न आने के कारण से एक्टर ने दीवाना का ऑफर भी ठुकरा दिया