जानकी बोड़ीवाला बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म शैतान में नजर आ रही हैं

फिल्म शैतान में जानकी अजय देवगन की बेटी का किदार निभा रही हैं

जानकी बोड़ीवाला कान जन्म 30 अक्टूबर 1995 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था

उन्होंने अपनी स्कूलिंग एम के सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी स्कूल अहमदाबाद से की है

गांधीनगर के गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है

उन्होंने मिस इंडिया 2019 में भी भाग लिया था

जहां वो टॉप 3 में पहुंची थीं

जानकी बोड़ीवाला ने गुजराती फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था

उनकी डेब्यू फिल्म छेल्लो दिवस है

ये फिल्म 20 नवंबर 2015 को दुनियाभर में 231 स्क्रीनों पर रिलीज हुई