मुस्लिम महिला संग इश्क लड़ा स्टार बना ये एक्टर! तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं नागार्जुन गली में आज चांद निकला गीत वाली जख्म में पूजा भट्ट के साथ इश्क लड़ा कर रातों रात स्टार बन गए थे फिल्म की कहानी एक युवा अजय देसाई की थी नागार्जुन ने हिन्दी से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया है नागार्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म विक्रम से की थी उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है नागार्जुन अक्किनेनी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं नागार्जुन न केवल एक एक्टर हैं बल्कि एक सफल बिजनेस मेन भी है