कौन हैं अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आए वीर? सारा से है कनेक्शन फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर रिजीज होते ही वीर पहाड़िया सुर्खियों में छा गए हैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले वीर पहाड़िया आखिर हैं कौन वीर पहाड़िया हाल में बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेताओं में से एक हैं 29 वर्ष के वीर पहाड़िया मशहूर बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं वीर पहाड़िया ने साल 2016 में मुंबई ड्यूटी फ्री में सेल्स इंटर्न के तौर पर काम किया था वीर ने अपनी संगीत की यात्रा को हिंदी पॉप म्यूजिक यूट्यूब चैनल से शुरू किया था इस यूट्यूब चैनल के जरिए इन्होंने कई अहम रोल अदा किए जैसे अभिनेता संगीतकार और निर्देशक वीर पहाड़िया ने फेमस गायक अरिजीत सिंह के साथ साल 2021 में मंच साझा किया था वीर ने थिएटर वर्कशॉप्स और एक्टिंग क्लासेस से अपनी एक्टिंग प्रतिभा में चार चांद लगा दिए हैं