80 करोड़ के इस आलीशान घर में राजाओं की तरह रहते हैं अक्षय, देखें वायरल फोटोज अक्षय कुमार जुहू, मुंबई में एक बंगले में अपनी फैमिली संग रहते हैं रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय के घर की कीमत 80 करोड़ रूपए है अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस घर को बेहद अच्छे से डिजाइन किया है घर में बेहद हरियाली है, चारों तरफ पौधे ही नजर आते हैं और तो और उनका घर काफी स्पेशियस है दुनिया के अलग अलग कोने से उन्होंने फर्नीचर और सजाने का सामान मंगवाया है गार्डन एरिया में उन्होंने ये सुंदर स्पेस बनाया है, जहां अक्सर ट्विंकल नजर आती हैं अपने घर की छत पर भी उन्होंने बैठने का काफी अच्छा इंतजाम कर रखा है घर में उन्होंने किताबों को रखने के लिए भी एक अलग स्पेस क्रिएट किया है