अक्षय कुमार का ये है अनब्रेकेबल रिकॉर्ड! 30 सालों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में दबदबा बनाया हुआ है एक समय में खिलाड़ी कुमार की सारी फिल्में औंधे मुंह गिरने लगी थी इन बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में रक्षा बंधन, सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां शामिल हैं 32 साल पहले अक्षय ने सौगंध फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही मूवी से बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए थे इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा अक्षय के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जो तीनों खान मिलकर भी तोड़ नहीं पाए अक्षय अब तक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर हैं और नंबर 1 पर बने हुए हैं इनकी लिस्ट में 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज फिल्में हैं