अक्षय कुमार-श्रीदेवी की ये फिल्म बिना क्लाइमैक्स के कर दी गई थी रिलीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar/Instagram

अक्षय कुमार की एक्टिंग और उनका एक्शन फैंस को काफी पसंद आता है

Image Source: akshaykumar/Instagram

अक्षय कुमार बड़ी हिट्स के बादशाह माने जाते हैं

Image Source: akshaykumar/Instagram

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की एक ऐसी फिल्म थी जो बिना क्लाइमैक्स के रिलीज हुई थी

Image Source: akshaykumar/Instagram

दरअसल सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: akshaykumar/Instagram

जिसमें दोनों शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे

Image Source: akshaykumar/Instagram

तभी करण जौहर ने अक्षय कुमार और श्रीदेवी की फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं के बारे में पूछते हैं

Image Source: tragicbollyx/Instagram

अक्षय कुमार ने हंसते हुए बताया कि ये इकलौती ऐसी मूवी है, जो बिना क्लाइमैक्स के रिलीज हुई थी

Image Source: tragicbollyx/Instagram

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के अंत में था कि वो दोनों अपना बदला लेते हैं

Image Source: tragicbollyx/Instagram

लेकिन फिर आखिरी में लिख कर आता है कि दोनों ने बदला लिया फिर हैप्पी एंडिंग हो जाती है

Image Source: tragicbollyx/Instagram