अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं

आज अक्की के नाम से ही फिल्में करोड़ों कमा लेती हैं

लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है

अनुपम खेर के शो में अक्षय ने बताया था कि वे पहले एक लाइटमैन थे

फोटोग्राफर जय सेठ के साथ उन्होंने कईं बड़े सेलेब्स का फोटोशूट किया था

एक दिन उनको गोविंदा ने देख लिया

और कहा कि तू इतना चिकना है हीरो क्यों नहीं बन जाता

गोविंदा की ये बात अक्षय को एक मजाक लगी

और उन्होंने कहा भी कि सर क्यों मजाक कर रहे हो

हालांकि आज कहानी अलग है और अक्षय बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं