मुस्लिम अली फजल को हिंदू ऋचा चड्ढा संग शादी करने में हुई थी दिक्कतें?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @therichachadha

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी

Image Source: @therichachadha

मालूम हो अली फजल मुस्लिम धर्म को मानते हैं,वहीं ऋचा हिंदू धर्म को मानती हैं

Image Source: @therichachadha

दोनों ने धर्म की परवाह किए बिना एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया है

Image Source: @therichachadha

एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपनी शादी में आई दिक्कतों के बारे में बात की

Image Source: @therichachadha

अली ने कहा-हमारी शादी काफी बाद में हुई, उससे पहले हम साथ में काफी वक्त रह चुके थे

Image Source: @therichachadha

सोशल मीडिया सिखा देती है कि नजरअंदाज करना जरूरी है, वरना मेंटल स्टेट्स खराब हो जाएगा

Image Source: @therichachadha

इसी दौरान ऋचा ने कहा कि शादी काफी शांति से हो गई

Image Source: @therichachadha

ऋचा ने कहा कि हर परिवार का डायनैमिक होता है, फिर वो चाहे कहीं पर भी हो

Image Source: @therichachadha

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी

Image Source: @therichachadha