मिर्जापुर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं अब फैंस इसकी तीसरी सीरीज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीरीज ने कई कलाकारों की किस्मत चमका दी थी आज ये सारे सितारे वेब सीरीज के बादशाह बन गए है रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का पहला सीजन 12 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था इसके दूसरे सीजन में मेकर्स के 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे विनय 'बबलू' पंडित के रूप में लोगों ने विक्रांत पर खूब प्यार लुटाया फूलचंद त्रिपाठी उर्फ 'मुन्ना' के रूप में दिव्येंदु ओटीटी पर ऐसे छाए कि उनकी किस्मत ही चमक उठी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ 'कालीन भैया' के रूप में पंकज त्रिपाठी इस सीरीज के बाद छा गए