अली फज़ल और ऋचा चड्ढा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं बहुत जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले है 9 फरवरी को अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका खुलासा किया था उन्होंने कैप्शन में लिखा था एक छोटी सी दिल की धड़कन दुनिया की सबसे तेज़ आवाज़ है 26 फरवरी को इस जोड़े को एक साथ देखा गया था अली फज़ल ने कार के अंदर अपनी पत्नी को बैठने में मदद की थी जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है 26 फरवरी को मुंबई में कपल को लंच एंजॉय करते स्पॉट किया गया था उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर आकर पैप्स के लिए तस्वीरें भी क्लिक कराईं फोटो सेशन के बाद अली ऋचा को कार के अंदर आराम से बैठने में मदद करते देखे गए