ये पाकिस्तान के वो स्टार हैं जो पाक से ज्यादा इंडिया में स्टार हुआ करते थे हम किसी और की नहीं पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर की बात कर रहे हैं अली इंडिया में काफी ज्यादा फेमस हैं अली अपनी मंगेतर आयशा के साथ अक्सर डिनर डेट पर जाया करते थे बात साल 2008 की है तब अली-आयशा शादी के बंधन में नहीं बंधे थे दोनों एक दिन डेट पर निकले डिनर करने के बाद जब चलने लगे तो बंदूक के साथ एक शख्स आ धमका और दोनों को किडनैप कर लिया किडनैपिंग के बाद शख्स ने उनसे 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी शख्स ने बंदूक की नोक पर अली को उनकी ही कार ड्राइव करने के लिए बोला दोनों को गन पॉइंट में रखते हुए उसने 3 घंटे तक अली से कार चलवाई और घर से 25 लाख मांगने को कहा इसके बाद आयशा ने अपने घर से 25 लाख मंगाए और किडनैपर को दिया किडनैपर ने फिरौती लेकर दोनों को कार से उतार दिया और रुपये कार और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया