बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्म प्रमोशन करने के लिए अजीबों-गरीब हरकत की है 2016 में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच नजदीकियां काफी बढ़ रही थीं लेकिन बाद में पुलकित ने बताया था कि यामी के साथ उनका रिश्ता फिल्म सनम रे को प्रमोट करने के लिए था विद्या बालन ने फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन के लिए एक भिखारी का गेटअप लिया था उन्हें हैदराबाद के एक स्टेशन के बाहर भीख मांगते देखा गया विद्या का गेटअप इतना बेहतरीन था कि कोई उन्हें पहचान नहीं पाया आलिया भट्ट तो अपनी फिल्म टू स्टेट्स की रिलीज से पहले सगाई की घोषणा कर डाली थीं बाद में लोगों को पता चला कि यह सिर्फ प्रमोशन के लिए था आमिर खान फिल्म गजनी की प्रमोशन के लिए सड़क पर लोगों के बाल काटते नजर आए थे मलाइका अरोड़ा ने एक बार अर्जुन कपूर को लेकर मैरिज अनाउंसमेंट भी किया था लेकिन बाद में पता चला कि यह उनके शो मूविंग इन विद मलाइका का एक प्रमोशनल स्टंट था