बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट

लेकिन इन एक्ट्रेसेस के करंट पार्टनर के पहले भी इनके दिल में कोई और राज करता था

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के पहले दीपिका पादुकोण निहार पंड्या को डेट कर चुकी हैं

रणबीर के पहले आलिया भट्ट का दिल अली दादरकर के लिए धड़कता था

बॉलीवुड डेब्यू के पहले जैकलीन फर्नांडीज ने हसन बिन राहिद अल खलीफा को डेट किया था

बता दें, हसन बिन रशीद अल खलीफा अरब देश बहरीन के प्रिंस हुआ करते थे

बॉलीवुड में डेब्यू के पहले ऐश्वर्या राय राजीव मूलचंदानी के साथ रिलेशनशिप में थी

ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अनुष्का शर्मा ने जोहेब को डेट किया था

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने स्टारडम के पहले असीम मर्चेंट को डेट किया था

बॉलीवुड में फेमस होने के पहले सोनाक्षी सिन्हा ने आदित्य श्रॉफ को डेट किया था