अनंत-राधिका की शादी में आलिया ने पहनी 160 साल पुरानी साड़ी, देखें फोटोज अनंत-राधिका की शादी में कल आलिया रणबीर के साथ नजर आईं आलिया इस पिंक प्योर सिल्क साड़ी में नजर आईं आलिया की ये साड़ी 160 साल पुरानी है और साड़ी में असली जरी का काम है जिसमे 99% चांदी है आलिया की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा डिजाइनर से है इस साड़ी को उन्होंने कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी के साथ पेयर किया इस लुक में आलिया बेहद स्टनिंग लग रही थीं रणबीर संग उन्होंने इस साड़ी में पैप्स के सामने जमकर पोज भी दिए आलिया का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया