रणदीप हुड्डा फिल्म हाईवे में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और दोनों के काम की खूब तारीफ हुई थी ऑनस्क्रीन जबरदस्त केमेस्ट्री होने के बाद भी कैमरे के पीछे दोनों बिलकुल बात नहीं करते थे रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है रणदीप हुड्डा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया हाईवे के सेट पर आलिया भट्ट उनसे डरी रहती थीं अभिनेता ने कहा जब हमने हाईवे की शूटिंग की तो मैंने 25 दिनों तक आलिया से बात नहीं की थी वह जुहू की वो लड़की थीं उनके पास ज़्यादा एक्सपोजर नहीं था मेरे कैरेक्टर के प्रति उसका डर बरकरार रखने के लिए वह मुझसे डरती रहे मैंने यह सुनिश्चित कर लिया मैंने उससे कभी बात नहीं की वह मेरे पास भी बैठने नहीं आती थीं