राहा के फेस रिवील से पहले आलिया हुई थी बेहद परेशान, जाने वजह आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ चर्चा में बनी रहती है करीना कपूर के शो व्हाट वीमेन वांट के एपिसोड में उन्होंने इसपर बात की उन्होंने बताया कि राहा को जिस दिन पैप्स के सामने लाया गया था, वो दिन कैसा था आलिया ने बताया कि रणबीर और वो कपूर क्रिसमस पार्टी में जा रहे थे तभी अचानक उन्होंने बोला कि आज राहा के साथ फोटोज खिंचवा लेते हैं आलिया ने कहा क्योंकि उन्हें एंग्जायटी है तो वे एक दम से परेशान हो गईं तब रणबीर ने कहा कि उन्हें जो भी परेशानी हैं, वे उसके बारे में बात करना चाहते हैं बात कर के उन्हें अहसास हुआ कि यही उनकी जिंदगी है वे नहीं चाहती कि लोग सोचें कि वे अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाना चाहतीं आलिया ने कहा कि फिर जब पैप्स के सामने आए तो वो बहुत क्यूट मोमेंट था, जब राहा ने दोनों का चेहरा पकड़ा था