'संस्कारी बाबू जी' यानी आलोकनाथ को भूले नहीं होंगे आप मीटू में लगे आरोपों के बाद वो लाइमलाइट से दूर हैं आलोकनाथ की जिंदगी फिल्मी कहानी से कम नहीं आलोकनाथ की लव लाइफ बहुत चर्चा में रही थी 'बुनियाद' के वक्त उनका दिल नीना गुप्ता पर आ गया था इसमें एक्ट्रेस ने उनकी बहू का रोल निभाया था सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया आलोक और नीना ने सगाई भी कर ली थी लेकिन आलोकनाथ की फैमिली को ये मंजूर नहीं था कुछ ही समय बाद ये सगाई टूट गई