क्या 59 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? आमिर खान की दो शादियां टूट चुकी हैं हालांकि वह अपनी दोनों एक्स पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छे रिलेशन मेनटेन कर रहे हैं रिया चक्रवर्ती के चैट शो चैप्टर 2 में रिया ने आमिर खान से शादी से जुड़ी सवाल किया और साथ ही पूछा की क्या वो उन्हें शादी करने की सलाह देंगे एक्टर ने मजाक में कहा उनकी दो शादियां असफल रही हैं इसलिए इसकी सलाह देने के लिए वो सही शख्स नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अकेले रहना पसंद नहीं है और उन्हें एक साथी की जरूरत है उन्होंने कहा मैं अपनी दोनों पूर्व पत्नियों रीना और किरण के बहुत करीब हूं, हम एक परिवार की तरह हैं आमिर से यह भी पूछा गया कि क्या तीसरी बार शादी के बंधन में बंधना चाहेंगे आमिर ने कहा, मैं अब 59 साल का हूं, अब कहां शादी करूंगा, मुश्किल लग रहा है